जालंधर, ENS: जंड़ियाला चौकी के अंतर्गत आते समराय से जडियाला रोड पर सड़क किनारे पैदल जा रही महिला को बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान महिला की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान की दीशो पत्नी पूरन चंद निवासी गांव समराय जडियाला के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है।
जंडियाला चौकी के इंचार्ज अवतार सिंह ने बताया कि उनकी टीम को शाम करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली थी कि समराय से जंडियाला रोड पर बाइक सवार युवक ने महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि दीशो अपने रिश्तेदार को मिलकर घर वापस लौट रही थी कि घर पहुंचने से पहले ही रास्ते में हादसा हो गया।
मृतका अपनी बहू के साथ गांव समराय जडियाला में रहती थी और बेटा उसका विदेश में रहता है। जांच अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया। उन्होंने बताया कि मृतका की बहू बयान देने की हालत में नहीं है और पीड़ित परिवार के बयानों पर बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।