गरमाया डॉक्टर के नशे का सेवन करने और महिला से मारपीट का मामला, सेहत मंत्री ने लिया एक्शन
जालंधर, ENS: विश्व भर में 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान देश भर में लोग योगा करते दिखाई देंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाने के पीछे एक वजह यह है कि 21 जून का दिन साल का सबसे लंबा दिन होता है, जिससे ग्रीष्म संक्रांति कहा जाता है। इस दिन सूर्य की रोशनी लंबे समय तक धरती पर बनी रहती है। भगवान शिव जिन्हें आदियोगी भी कहा जाता है, उन्होंने इस ही दिन से अपने शिष्यों को योग का ज्ञान देने की शुरुआत की थी। वहीं योग दिवस को लेकर पंजाब सरकार ने आज 19 जून पंजाब के जालंधर के पीएपी ग्राउंड में योग दिवस मनाया गया। जहां हजारों की गिनती में लोग योगा करने पहुंचे।
इस दौरान सेहत मंत्री डॉ बलबीर सिंह योग दिवस में पीएपी ग्राउंड पहुंचे और उन्होंने भी योग आसन किया। योग दिवस पर पहले पंजाब के मुख्यमंत्री के आने की सूचना थी, लेकिन उनके ना को लेकर सेहत मंत्री ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री किसी कारण वर्ष नहीं आ पाए। योग दिवस को लेकर सेहत मंत्री ने कहा कि योग का अर्थ जोड़ना या मिलना है। यह न सिर्फ शारीरिक व्यायाम है, बल्कि यह मानसिक, आत्मिक और भावनात्मक संतुलन को भी बनाएरखता है। योग की उत्पत्ति भारत में हुई थी, जिसे आज पूरी दुनिया अपनाने लगी है। योग दिवस को लेकर पंजाब सरकार ने समागम करवाया है और पंजाब सीएम ने इसकी शुरुआत की थी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग अपनी सेहत को लेकर योगासन किया करें जिससे वह कई बीमारियों से सुरक्षित रह पाएंगे।
दूसरी ओर अस्पताल के डॉक्टर की कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें डॉक्टर खुद नशे का सेवन कर रहा था। इस दौरान महिला ने उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वहीं अन्य वीडियो में डॉक्टर ने स्टाफ के सामने महिला को थप्पड़ जड़ दिया था। इस मामले ने अब तूल पकड़ ली है। इस मामले को लेकर पंजाब सेहत विभाग के मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में आया है। इस वीडियो को लेकर कार्रवाई करने के आदेश दिए जा चुके हैं। मंत्री ने कहा कि जिस डॉक्टर की वीडियो सामने आई है, उस डॉक्टर की पहचान हो गई है। वहीं उन्होंने मीडिया का धन्यवाद किया और कहा कि मीडिया हमेशा ऐसी ही सहयोग करता रहेगा और इसका वह धन्यवाद करते हैं।
लुधियाना के उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वह इस विषय में आज कोई बात नहीं करेंगे क्योंकि आज सिर्फ योग दिवस को लेकर ही वह यहां आए हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मन को लेकर पूछे सवाल कर कहा कि किसी कारणवश और लुधियाना बाय पोल और अन्य कामों को लेकर कम नहीं आ पाए हैं लेकिन वह खुद आए हैं और आगे लोगों के साथ योगासन किया है।