जालंधर, ENS: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेट अटैक किया गया। इस हमले को लेकर पंजाब भर में भाजपा नेताओं द्वारा धरना लगाकर प्रदर्शन किया गया। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने 12 घंटों में गुत्थी को सुलझा लिया है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा बरामद कर लिया है। इस घटना का मास्टर माइंड जीशान अख्तर है। वहीं मनोरंजन कालिया के घर पर हुए हमले को लेकर आज सुखबीर बादल उनके घर पहुंचे, जहां उन्हें प्रशासन पर जमकर निशाने साधे। वहीं उन्होंने अमृतसर गोल्डन टेंपल हुए खुद पर हुए हमले का जिक्र भी किया। सुखबीर बादल ने कहाकि जब उन पर फायरिंग करने की कोशिश की गई थी, उस दौरान पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह से मंदिरों सहित अन्य जगहों पर धमाके होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं अब आपसी भाईचारे की सांझ को खत्म करने के लिए भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया। उन्होंने कहा कि गैंगस्टरों द्वारा लगातार फिरौती की मांग की जा रही है। पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब हो रही है। पंजाब में किसी को अमन शांति को भंग नहीं करने नहीं दिया जाएगा और आपसी भाईचारे का रिश्ता नहीं टूटने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर उन्हें काफी दुख हुआ है, जिसको लेकर वह आज उनका हालचाल जानने पहुंचे। वहीं आज मनोरंजन कालिया से पता चला है कि पुलिस कमिश्नर घटना के काफी समय के बाद डीजीपी गौरव यादव के कहने पर पहुंची।