गुरदासपुरः जिले में बीसीए छात्रा से रेप के मामले में पीओ चल रहे पास्टर जश्न गिल को लेकर एक बार फिर से पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है। हालांकि यह मामला 9 जुलाई 2023 का है। दरअसल, बीसीए छात्रा की गर्भपात के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता ने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करके पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस को पास्टर जश्न गिल की जम्मू की लोकेशन मिली और पुलिस ने जम्मू से पास्टर जश्न के भाई प्रेम मसीह को गिरफ्तार किया। वहीं आज पास्टर की बहन को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार महिला की पहचान मार्था निवासी खरड़, जिला मोहाली के रूप में हुई है।
मार्था पर आरोपी पास्टर को शरण देने का आरोप है। जहां मार्था को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। वहीं प्रेम मसीह को सोमवार देर शाम अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड लिया गया था। अब दोनों को बुधवार को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। थाना दीनानगर के एसएचओ और पास्टर की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम के सदस्य अमृतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी की बहन मार्था पत्नी दविंदर पाल निवासी गांव मंडी खरड़ मोहाली को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे पास्टर को पनाह देने के आरोप में पकड़ा गया है। गौरतलब है कि 9 जुलाई 2023 को पुलिस स्टेशन दीनानगर के गांव अब्बलखैर निवासी पादरी जश्न गिल के खिलाफ धारा 376 और 304 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था।
यह मामला एक बीसीए की 21 वर्षीय छात्रा से रेप के आरोपों के तहत दर्ज किया गया था। परिवार को इस बात का पता उस समय चला, जब लड़की के पेट में दर्द शुरू हुआ, उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने उसे बताया कि उसका गर्भपात हुआ है और गर्भपात सही ढंग से नहीं किया गया था। लड़की की हालत अधिक बिगड़ने से उसे अमृतसर ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका का विसरा 1 जून 2023 को अमृतसर मेडिकल कॉलेज में जमा करवाया गया था। विसरा रिपोर्ट 18 दिसंबर 2023 को आई। विरसा और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद मामले में धारा 313 और 314 आईपीसी की वृद्धि की गई थी, जबकि आरोपी को 9 अक्तूबर 2024 को भगौड़ा करार दे दिया गया था। उसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।