जालंधर, ENS: थाना 8 के अधीन आते इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में 9वीं की छात्रा लापता हो गई। मामले की जानकारी देते हुए गुज्जा पीर के अधीन आते गोबिंद नगर निवासी विनोद सिंह ने कहा कि उनकी बेटी दिव्या सिंह आरपी मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल में 9वीं की कक्षा में पढ़ती है। और वह 9 अप्रैल को स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन दोपहर को वह घर नहीं लौटी। इस दौरान जब परिवार ने स्कूल में पूछताछ की तो पता चला कि बेटी स्कूल आई ही नहीं थी। जिसके बाद परिवार ने घटना की शिकायत थाना 8 की पुलिस को दर्ज करवाई।
परिवार का आरोप है कि आज इतने दिन बीत गए है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। बेटी को लापता हुए काफी दिन हो गए हैं, लेकिन उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा है। वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता है कि वह स्कूल के ड्रैस पहने सड़क पर ई-रिक्शा का इंतजार कर रही है। इस दौरान उसे गली की जान-पहचान वाला व्यक्ति मिलता है।
जिसके बाद उससे बात करने के बाद बेटी कुछ दूर आगे चली जाती है और ई-रिक्शा में सवार होकर स्कूल के लिए निकल जाती है, लेकिन बेटी स्कूल नहीं पहुंची। इस मामले को लेकर परिवार द्वारा उच्च अधिकारियों से बेटी को ढूंढने के लिए गुहार लगाई गई है।