पंचकूलाः चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे है कि घरों के कैमरे तोड़ने से लेकर टैंकी तक चोरी करने में भी पीछे नहीं हट रहे। ताजा मामला सेक्टर 17 पंचकूला से सामने आया है जहां, मकान नंबर 1039 से दाखिल होकर 3 मकानों में चोरी करने की कोशशि की। जब वह सफल नहीं हो सके तो पानी की टैंकी के अंदर बेलून को ही चोरी करके ले गए।
पीड़ित प्रतीक पूरी ने बताया कि वह अपने किसी काम से कोलकाता गए हुए थे और जब वह घर आये तो देखा कि उनका पीछे का सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ था और उन्होने जैसे ही अपने कैमरे की वीडियो देखी तो उसमें एक चोर उनका कैमरा तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। तभी उन्होने सेक्टर 16 चौंकी को तुरंत इस बात की सूचना दी।
मौके पर सेक्टर 16 के चौन्की इंचार्ज मान सिंह व जांच अधिकारी राकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। जांच में पता लगा कि चोर ने पहले 1039 जोकि अधूरा मकान बन रहा है। उसकी सीढ़ियों से दाखिल हुआ और पीछे से पहले 1040 में कुछ न मिलने पर फिर 1041 में पीछे से दाखिल हुआ। उसके बाद जब चोर का चेहरा कैमरे में आ गया, तो उसने कैमरा तोड़ दिया। उसके बाद 1042 में दाखिल हुआ। जब चोर को कुछ न मिला तो उसने टैंकी का पहले पानी पिया। उसके बाद टैंकी के अंदर से बेलून चोरी करके फरार हो गया। इस पूरे मामले में सेक्टर 16 के चौन्की इंचार्ज मान सिंह का कहना है कि सीसीटीवी की फुटेज कब्जे में ले ली गई है। पर्चा दर्ज करके जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।