ग्वालियरः खासगी बाजार में कलां गोपाल मल्टी में बुधवार-वीरवार की रात (3 बजे) आग लग गई। आग कलां गोपाल मल्टी के बेसमेंट में चल रहे धागा बनाने के कारखाने से लगी। धागा बनाने की सामग्री भरी होने से आग तेजी से फैली और मल्टी में दूसरे, तीसरे फ्लोर के 5 फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। आग का पता चलते ही फ्लैट में रहने वाले लोग नीचे की ओर भागे। साथ ही पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी।
फायरब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची तब तक करीब 5 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए थे। हादसे में दो दमकलकर्मी पुरुषोत्तम व लोकेन्द्र भी झुलस गए हैं। आग इतनी भयानक थी कि बुझाने के लिए एयरफोर्स की फायर ब्रिगेड भी बुलानी पड़ी। कड़ी मशक्त के बाद कई घंटों बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान गणीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ परन्तु सामान जलकर खाक हो गया।