जालंधर, ENS: महानगर में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। घटना शहर के ट्रांसपोर्ट नगर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सड़क में खड्डे के कारण ई-रिक्शा पलट गया, जिसके नीचे 5 साल का बच्चा आ गया। जिसकी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा अपने माता पिता के साथ ई-रिक्शा पर सवार था। इस घटना के बाद आनन फानन में परिजन बच्चे को पठानकोट चौक पर स्थित अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही थाना 8 के एस.आई. बलजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
