नई दिल्लीः जीटीबी एनक्लेव इलाके में सरेआम युवती की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस घटना को लेकर गुरु तेग बहादुर एन्क्लेव के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दरअसल, देर रात को हमालवारों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। 20 वर्षीय युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सरेआम युवती की गोलियां मारकर हत्या
news:https://t.co/IlruK0Pmbw pic.twitter.com/M0WMa6qzVU— Encounter India (@Encounter_India) April 15, 2025
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़की को गोली मार दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को मृत पाया। सूत्रों का कहना है कि युवती को दो गोली लगी हैं। शुरुआती जांच में पुलिस आशंका जता रही है कि युवती के किसी जानकारी ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने में जुट गई है।
शाहदरा की एडिशनल डीसीपी नेहा यादव ने मंगलवार को इस बारे में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “करीब आधे घंटे पहले हमें सूचना मिली कि एक लड़की को गोली लगी है। यह जीटीबी एंक्लेव का इलाका है। लाश को देखकर लगता है कि लड़की की उम्र 20 साल होगी। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव पर दो गोली लगने के निशान मिले हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद पूरी जानकारी मिल पाएगी।”