जालंधर (ENS): देहात पुलिस के अधीन पड़ते भोगपुर के इलाके में पुलिस और गैंगस्टर के बीच गोलियां चलने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि AGTF की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर को इलाके में छिपा हुआ है। जिस पर कार्रवाई करते हुए AGTF के चीफ मुखविंदर सिंह भुल्लर ने टीम गठित कर इलाके को घेर लिया।
इस दौरान AGTF की टीम और देहात पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत गैंगस्टर को काबू किया है। काबू किया गया गैंगस्टर जम्मू का रहने वाला बताया जा रहा है और उक्त गैंगस्टर सब इंस्पेक्टर के मर्डर केस में भी वांछित चल रहा था। पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका खुलासा कर सकती है।