जालंधरः करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म अकाल जिसमें गिप्पी ग्रेवाल और गुरप्रीत घुग्गी ने लीड रोल अदा किया है सिनमें घरों में रिलीज हो गई है। इसके रिलीज होने के बाद दोआबा के निहंग सिंहों ने इसका विरोध जताया। उन्होंने एक वीडियो जारी कर एक्टर गिप्पी ग्रेवाल और गुरप्रीत घुग्गी को फटकार लगाई।
वीडियो में बुड्ढा दल दोआबा के मान सिंह ने कहा कि एक्टरों ने ये फिल्म पैसे कमाने के लिए ही बनाई है। हमें जरूरत नहीं है कि कोई हमारे इतिहास को फिल्मों में दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे फिल्म में सिखों को प्रदर्शित किया गया है वैसे सिख इतिहास नहीं है। उन्होंने कहा कि सिखों को ऐसी तलवार पकड़ाई गई है जैसे खिलौनों को पकड़ाई जाती है। उन्होंने कहा कि सिख इतिहास को बताने के लिए हमें टीवी की जरूरत नहीं है। हमारे पास बहुत बड़े प्रसिद्ध प्रचारक हैं जो सिख इतिहास को बताने के लिए सक्ष्म हैं।
उन्होंने कहा कि जो भी इस फिल्म में जाकर इसका साथ दे रहे हैं वह देखें कि इस तरह की फिल्म बनाने वालों के किरदार पहले कैसे थे। उन्होंने कहा कि हमें अगर अपनी पीढ़ी को सिख इतिहास के बारे में बताना है तो वह गुरुद्वारों में जाकर इतिहास के बारे में जानें, न कि फिल्म देखकर इतिहास जानें।
उन्होंनेे कहा कि इसके अलावा अगर कुछ करना है तो ग्राउंड लेवल पर आकर देखना चाहिए कि सिखों के साथ क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि जो बंदी सिख हैं उन्हें रिहा करवाने के लिए तो गिप्पी ग्रेवाल और घुग्गी कुछ नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन एक्टरों को इन मुद्दों पर भी बोलना चाहिए।