गुरदासपुरः जिले के गांव दबूड़ी में हवेली में पशुओं के लिए टोके से चारा काटने के दौरान भयानक हादसा हो गया जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया है। घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है। इस तरह जवान लड़कों की मौत की खबर से सभी लोग दुखी हैं।
जानकारी देते गांव दबूड़ी के लंबरदार ने बताया कि शाम करीब 7 बजे 3 युवक अपनी हवेली में टोके से पशुओं के लिए चारा काट रहे थे। इस दौरान अचानक टोके में करंट आ गया जिसने तीनों युवकों को चपेट में ले लिया। इस दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वह इनकी हवेली के पास से गुजर रहा था तो उसने सभी को नीचे गिरा देखा तो वह उन्हें उठाने लगा कि उसे भी करंट लगा और वह दूर जाकर गिरा।
इसके बाद उक्त व्यक्ति ने मोटर की तार उतारी और बाद में लोगों को सूचित किया। लोगों ने तुरंत पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने 2 व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक युवक का गुरदासपुर में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान जसविंदर सिंह (30) और गगन सिंह (26) के रूप में हुई है और घायल अर्जन सिंह ठाकुर का इलाज चल रहा है। ये तीनों युवक खेतीबाड़ी का काम करते थे और इनमें जसविंदर सिंह ठाकुर और अर्जन सिंह ठाकुर दोनों भाई थे। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।