जयपुरः बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह यो यो लिखे प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचे। हनी सिंह के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की। उन्हें टाइट सिक्योरिटी में एयरपोर्ट से होटल ले जाया गया। हनी सिंह यहां अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ के तहत 29 मार्च को जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में परफॉर्मेंस देने वाले हैं।
इस इवेंट की सुरक्षा के लिए तीन सिक्योरिटी एजेंसियों से 300 बाउंसर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा जयपुर पुलिस के जवान भी कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए लगाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान JECC के आसपास ट्रैफिक में बदलाव किया गया है, जिसके लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस जल्द ही रूट मैप जारी करेगी।
फैंस को हनी सिंह के सुपरहिट गाने ‘ब्राउन रंग’, ‘डोप शोप’, ‘लुंगी डांस’ और ‘लव डोज’ लाइव सुनने का मौका मिलेगा। इस इंटरनेशनल लेवल के कॉन्सर्ट में शानदार स्टेज, विजुअल इफेक्ट्स, म्यूजिक बैंड, बेहतरीन साउंड और लाइटिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। मुख्य शो शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि उससे पहले एक प्री-परफॉर्मेंस होगी।