मनोरंजन: बॉलीवुड और पंजाबी रैपर यो-यो हनी सिंह अपने गानों के साथ फैंस के दिलों पर छा गए हैं। बीच में कुछ सालों तक दूर रहने के बाद अब एक बार फिर रैपर ने कमबैक कर लिया है। फिर से हनी सिंह अपने गानों के साथ फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। अब हाल ही में वीडियो हनी सिंह दिल्ली में एक कॉन्सर्ट में आए। उन्होंने ऑडियंस को संबोधित करते हुए कुछ आपत्तिजनक बातें कह दी। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने अब फैंस से माफी मांगी है।
मैं माफी मांगता हूं
हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने विवादित बयान पर बात की है। उन्होंने कहा कि सुबह से उनका एक वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है। उन्होंने वायरल वीडियो की पूरी कहानी अपने शब्दों में बयान किया है। हनी सिंह ने कहा कि – ‘मैं शो पर सिर्फ एक गेस्ट था। शो पर जाने से दो दिन पहले मैं कुछ गायनेकोलॉजिस्ट और कुछ सेक्सोलॉजिस्ट के साथ मेरा लंच था’।
View this post on Instagram
मैंने उनकी भाषा में समझाया
आगे हनी सिंह ने कहा कि – ‘उनसे बातचीत के दौरान वो मुझे बताते हैं कि आजकल का यूथ सेक्शुअली ट्रांसमिटेड बीमारियों से पीड़ित है। ये चीज बहुत ज्यादा चल रही है लोग अनसेफ सेक्स कर रहे हैं। जब मैं शो पर गया तो मैंने जेन-जी ऑडियंस देखी मेरी सोच थी कि मैं जैन जी को उन्हीं की भाषा में एक मैसेज दे दूं कि आप अनसेफ तरीके से सेक्स न करें लेकिन मैंने सोचा कि मैं ओटीटी की भाषा में जिस तरह आजकल भाषा चल रही है उसमें बात करुं ताकि उन्हें ज्यादा समझ आए’।
लोगों को बुरा लगा उसके लिए माफी मांगता हूं
हनी सिंह ने कहा कि – ‘लेकिन कई लोगों को वो बुरा लगा मैं आप सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी भाषा बुरी लगी। मेरा किसी को भी ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था। इंसान गलती का एक पुतला है मैं कोशिश करुंगा कि ऐसा दोबारा न हो मैं अपनी जुबान पर काबू रखूंगा कि जब भी कुछ बोलूं तो सोच-समझकर बोलूं। मुझे ख्याल रहेगा कि ये बात एडिट करके गलत तरीके से फैलाई जा सकती है’।
क्या बोले थे हनी सिंह?
हनी सिंह ने कहा था कि – ‘देखो दिल्ली में ठंड है और ऐसे मौसम में कार में ## करने का मजा ही कुछ और है’। इसके बाद उन्होंने कुछ बातें भी कही और एक गाली और अपशब्द भी इस्तेमाल किया। हनी की ऐसी बातें सुनकर फैंस ने उन्होंने ट्रोल किया जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है।