जयपुरः नाहरगढ़ थाना इलाके में तेज रफ्तार SUV कार का कहर देखने को मिला। जहां देर रात कार चालक ने 9 लोगों को रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, 2 लोगों ने पहले ही दम तोड़ दिया था और आज 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह ने दम तोड़ा है। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे में धुत्त था। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर रूह कांप उठती हैं। सीसीटीवी के अनुसार रात 9:15 बजे एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक, फिर स्कूटी को टक्कर मारी।
तेज रफ्तार SUV कार का कहर, कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत
news:https://t.co/ROUTn2r3Sd#SUVAccident #HitAndRun #CCTVFootage #BreakingNews #ViralVideo pic.twitter.com/voNGXXrKT5
— Encounter India (@Encounter_India) April 8, 2025
जिसके बाद पैदल चल रहे लोगों को एक-एक कर उड़ा दिया। महज कुछ सेकंड में सड़क पर चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाकर भागते नजर आए। कार के सामने जो भी आया, वो चपेट में आ गया। इस हादसे में ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल लोगों का इलाज चल रहा हैं। हादसे के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक उस्मान को मौके पर ही पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में धुत था और एमआई रोड से भागते हुए 3 जगहों पर एक्सीडेंट कर चुका था।
जयपुर नॉर्थ एडिशनल DCP बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। हादसे में 28 वर्षीय मोनेश सोनी निवासी नाहरगढ़ रोड, 44 वर्षीय मोहम्मद जलालुद्दीन निवासी मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी, 17 वर्षीय दीपिका सैनी निवासी संतोषी माता मंदिर के पास, 65 वर्षीय विजय नारायण निवासी गोविंदराव जी का रास्ता, 50 वर्षीय जेबुन्निशा, 24 वर्षीय अंशिका व 37 वर्षीय अवधेश पारीक निवासी लालदास का खाड़ा घायल हुए है, जिनका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।