पंचकूलाः टेलीग्राम में टास्क पूरा कराने के नाम पर 14 लाख 15 हजार 376 रुपए की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को साइबर पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान समद शेख और आफताब इम्तियाज निवासी अहमदाबाद के रूप में हुई है। साइबर थाना प्रभारी मुनीष कुमार ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पैसों की रिकवरी और गिरोह के बारे में पूछताछ की जाएगी।
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि 2023 में चंडीमंदिर निवासी रोहित मित्रा की शिकायत पर साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद से जांच टीमें लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। सोमवार को दोनों की लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस टीम ने अहमदाबाद से उन्हें गिरफ्तार किया है। इसी केस में पहले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए दोनों आरोपी अबतक कितने लोगों से ठगी कर चुके हैं इसके बारे में पुलिस रिमांड दौरान पता लगाया जाएगा।