हरियाणा: पंचकूला मोरनी भोज राजपुर के गांव चूहाडपुर में एक घर में भीषण आग लग गई । घर मे आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। जिस घर में आग लगी है वो नारात राम नामक व्यक्ति का है। जानकरी अनुसार दो दिन पहले ही घर के युवकों की शादी हुई थी। आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन इस हादसे मे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर नवविवाहित दंपती मौजूद थे। परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नहीं थे। घर में आग लगते ही दंपती ने भागकर अपनी जान बचाई। आग इतनी भयानक थी कि लपटे दूर से ही नजर आ रही थी। जिसके बाद पड़ोस के लोगो ने मिट्टी और पानी की मदद से आग बुझने का प्रयास किया, लेकिन आग की चपेट मे आकर पूरा घर जल कर रख हो गया।