गुरदासपुर : बटाला के नजदीक गांव अलीवाल में देर शाम अपरबारी दोआब नहर में नहा रहे 3 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 2 के शव बरामद कर लिए गए हैं, तीसरे की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि गांव भारथवाल के सरपंच रणबीर सिंह पानी के तेज बहाव में बह गए, उन्हें बचाने के लिए उसके 2 साथियों ने डूबते हुए सरपंच साथी को बचाने की कोशिश की। लेकिन पानी का बहाव तेज होने के चलते वह भी पानी में डूब गए।
रणबीर सिंह के भाई ने बताया कि हमें शाम करीब 7 बजे पता चला। जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे और मक्खन सिंह और करतार सिंह और सरपंच रणबीर सिंह को बचाने की कोशिश कर रहे थे, वे भी गिर गए। उन्होंने बताया कि हमने नहर में पगड़ी फेंक कर एक को बचा लिया है। रणबीर के भाई ने बताया कि नहर खंड के एसडीओ को सूचना दे दी है। हम प्रशासनिक मांग कर रहे हैं कि नहर में सीढ़ी बनाकर पुलिया का भी निर्माण कराया जाये, ताकि किसी आपात स्थिति में लोगों को बचाया जा सके।