जोधपुरः गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने का दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमें 14 महीने के बच्चे समेत 2 की मौत हो गई और 14 लोग झुलस गए। इस दौरान 2 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। आग में झुलसे लोगों को एमजीएच बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी देते हुए मोहम्मद इमरान ने बताया कि गुलाब सागर क्षेत्र के पास मियां की मस्जिद इलाके में घर-दुकान में सोमवार शाम 4:30 बजे सूचना मिली थी कि मोहल्ले में आग गई है। उमरा (परिवार के साथ मक्का-मदीना की यात्रा) करने जा रहे लोगों के लिए यहां 20-25 लोगों का खाना था। इसी दौरान गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग भड़क गई। मकान में रहने वाले लोग फर्नीचर का काम करते हैं, ऐसे में आग ज्यादा भड़क गई और सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया।
इस दौरान कुछ लोग झुलस गए जिनमें सलीखा (13), सोहेल (26), सलमा (22), साइका (20), शाहिदा (38), सुहाना (19), मीनाज (37), फरीदा (48), साहिन (17), सुमाया (25), मेलिसा (डेढ़ साल) और साहिन शामिल है। वहीं घटना में सादिया (19) और हासिम (14 महीने) की मौत हो गई है। MGH अस्पताल से 2 गंभीर झुलसे बच्चों को उम्मेद अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 12 लोगों को धुएं के साथ सांस लेने में तकलीफ हुई है। 2 बच्चे उम्मेद हॉस्पिटल में है। आग पर काबू पाया जा चुका है। सरकार की तरफ से जो भी सहायता राशि होगी, वह दी जाएगी।