मोगा: पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 68-एफ के अंतर्गत नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्कर विक्की अरोड़ा उर्फ विजय अरोड़ा पुत्र सुरिंदर कुमार निवासी भीम नगर कैंप गली नंबर 13 की संपत्ति को अटैच किया है।
जांच में यह सामने आया है कि यह प्रॉपर्टी गैर कानूनी तरीके से खरीदी गई थी। इस संपत्ति की कीमत करीबन 50 लाख 41 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई के अंतर्गत पुलिस ने तस्कर के घर के बाहर नोटिस लगाकर उसकी संपत्ति जब्त की है।
यह कार्रवाई माननीय डी.जी.पी पंजाब चंडीगढ़ के दिशा निर्देशों और एसएसपी मोगा अजय गांधी आई.पी.एस की अगुवाई में चलाए गए नशा विरोधी मुहिम के अंतर्गत की गई। डी.एस.पी सिटी मोगा गुरप्रीत सिंह की निगरानी और इंस्पेक्टर वरुण की टीम के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे ही नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।