पंचकूला: पूरे हरियाणा में सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के आवाहन पर डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। सेक्टर-6 के स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय के बाहर भी डॉक्टरों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल की।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश ख्यालिया और दो अन्य डॉक्टर भी आमरण अनशन पर बैठे। सरकार के द्वारा डॉक्टरों की हड़ताल को देखते हुए एस्मा लगाया गया है ताकि उनकी यह हड़ताल खत्म की जा पाए परंतु डॉक्टरों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक उनका यह प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक चलेगा।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ख्यालिया ने बताया कि डॉक्टर अपनी दो मांगों को लेकर एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक और एसीपी मॉडिफाई करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग सरकार ने पिछले साल भी मान ली थी परंतु इसके बाद भी इसे लागू नहीं किया गया।
एस्मा लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को अस्पतालों में डॉक्टर की कमी को पूरा करना चाहिए। इसके अलावा उन्हें एसेंशियल सर्विसेज को बेहतर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा के सभी डॉक्टर उनके साथ हैं और उन्हें अभी तक कोई भी बातचीत का न्यौता सरकार की ओर से नहीं आया है।