गुरदासपुर: गांव आलोवाल में पंचायत चुनाव को लेकर मौजूदा महिला सरपंच के पति पर गुंडागर्दी और राइफल निकाल धमकाने का मामले सामने आया है। लोगों ने बताया कि उन्होंने गांव में एक टूटी नाली की मरम्मत अपने खर्चे पर की थी, लेकिन सरपंच के पति गुरनाम सिंह ने उस नाले को जबरन तोड़ने की कोशिश की। गांव के लंबरदार महावीर सिंह ने बताया कि जब ग्रामीणों ने विरोध किया तो गुरनाम सिंह ने अपनी राइफल निकाल ली और गोली चलाने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने साहस दिखाते हुए उसकी राइफल छीनकर पुलिस को सौंप दी।
इस दौरान गुरनाम सिंह फरार हो गया। उन्होंने आरोप लगाए कि रात करीब दो बजे गुरनाम सिंह दोबारा ट्रैक्टर लेकर गांव में आया और विरोधी पक्ष की फसलों को रौंद डाला। इसके साथ ही एक हवेली का हिस्सा गिरा दिया और पंचायत की जमीन को जाने वाले रास्ते को भी नुकसान पहुंचाया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने गुरनाम सिंह की राइफल कब्जे में ले ली है। धारीवाल थाना एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पंचायत चुनाव को लेकर चल रही आपसी रंजिश की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।