बॉलीवुड: टीम इंडिया ने एशिया कप की ट्रॉफी नौवीं बार अपने नाम कर ली है। इस खबर के बाद से X पर टीम इंडिया से लेकर Asiacup2025 ट्रेंड करने लगा है। बता दें कि टीम इंडिया vs पाकिस्तान में इंडिया टीम ने जम कर खेला। जहां कुलदीप यादव की बॉलिंग ने तहलका मचा दिया तो वहीं बुमराह का प्लेन क्रैश जेस्चर मोमेंट ऑफ द मैच रहा। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर साउथ स्टार्स ने भी टीम इंडिया को भर-भर कर बधाई दी।
प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट
बॉलीवुड की क्वीन और पंजाब किंग्स की co-owner प्रीति ज़िंटा ने ट्वीट कर टीम इंडिया को बधाई दी और लिखा – ‘वाह क्या गेम था, बधाई हो टीम इंडिया एशिया कप जितने के लिए। इसके साथ ही उन्होंने ने तिलक, शिवम और कुलदीप को स्पेशल थैंक्स लिखा’।

अमिताभ बच्चन ने लिखा खास मैसेज
अमिताभ बच्चन ने भी एक msg पोस्ट किया जिसमें टीम के प्रदर्शन और शोएब अख्तर की एक पिछली टिप्पणी, दोनों का ज़िक्र था। उन्होंने लिखा – ‘हम जीत गए! शाबाश ‘अभिषेक बच्चन’। उनकी ज़बान फिसल गई और बिना बैटिंग, बॉलिंग या फ़ील्डिंग के आपने दुश्मन को हरा दिया। जय हिंद! जय भारत! जय माँ दुर्गा!’

अनिल कपूर ने दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए स्टोरी में लिखा – ‘इंडिया जिंदाबाद’।

अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो
वहीं, अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, भारत माता की जय, वनदे मातरम, दिल खुश हो गया। मुझे अपने टीम और भारत पर गर्व है।
View this post on Instagram
विजय देवरकोंडा ने जाहिर की खुशी
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए और तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए लिखा – ‘इंडियाआआआआआ। हमारे लड़के ने कमाल कर दिया।’

रितेश देशमुख ने किया ट्वीट
रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘Tilak on the Forehead जय हिन्द’।
Tilak on the forehead !!!
Jai Hind 🇮🇳— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 28, 2025
बता दें कि भारत ने नौवीं बार एशिया कप जीत कर चैंपियनशिप अपने नाम किया। इसके साथ ही पाकिस्तान को लगातार तीन बार हार दिलाई। जीत के बात भारतीय टीम ने PCB के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बाद ट्रॉफी लिए बिना ही सेलिब्रेशन शुरू कर दी। पुरे मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव शिवम् और कुलदीप यादव का बोल बाला रहा। वहीं इस मैच में कई रिकार्ड्स भी बने जहां कुलदीप यादव सबसे ज्यादा विकेट लेकर इतिहास के टॉप विकेट टेकर बने। वहीं अभिषेक शर्मा सबसे कम गेंदों पर 50 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने।