झारखंडः बोलेरो और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। लोगों की मदद से घायलों को तुरंत कामडारा सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से सभी को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया।
कामडारा थानेदार शशिप्रकाश ने बताया कि हादसा देर रात गुमला के कामडारा-खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर पोकला बाजार टांड़ के पास हुआ। हादसे के शिकार सभी लोग खूंटी जिले के रहने वाले हैं और रामरेखा मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बोलेरो चालक को झपकी आने के कारण उसकी बोलेरो सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र के हासा गांव निवासी 40 वर्षीय शिवदत्त मांझी और हसगंज गांव निवासी अनुज की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल लोगों में प्रभाष कुमार, रेवा गांव निवासी अमित महतो और चंद्रू राम, जामुआदाग निवासी सुनील कुमार तथा मुरहू के बांदे गांव निवासी रंजीत महतो शामिल हैं। इनमें प्रभाष कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया।