जीएमसी चंडीगढ़ की टीम एकत्रित करेगी रक्त
बददी/सचिन बैंसल: आईएसआईसी पेरामेडिकल एसोसिएशन की बद्दी इकाई की और से निगम के काठा स्थित माडल अस्पताल में 8 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सेवानिवृत सहायक निदेशक देवव्रत यादव ने बताया कि शिविर का शुभारंभ बीबीएनआईए के नव निर्वाचित अध्यक्ष राजीव अग्रवाल करेंगे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने उनसे शिविर का शुभारंभ करने का समय मांगा था जिसके लिए वह तैयार हो गए है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्नी, महासचिव लीना और संयुक्त सचिव शिवांगी राजपुत ने बताया कि शिविर में ईएसआईसी का स्टाफ, उद्योगों के कर्मचारी रक्तदान करेंगे। यहां से ब्लड एकत्रित करते मेडिकल कालेज चंडीगढ भेजा जाएगा। रक्तदान करने वाले डोनर को एसोसिएशन की ओर से रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई है।
