ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव धुसाडा में ट्रक की टक्कर लगने से बाइक चालक की मौत हो गई और सड़क किनारे खड़ा व्यक्ति घायल हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी हैप्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सुवह करीब सात बजे यह धुसाड़ा में अरमान मलिक ढ़ाबे के पास मौजूद था तो अम्ब की तरफ से एक ट्रक संख्या (एचपी 12 जी 5250) तेज रफ्तार से आया तथा उसके चालक ने अपने ट्रक को एकदम दाहिनी तरफ को मोड़ दिया तथा ऊना की तरफ से अपनी सही दिशा में आ रहे बाइक संख्या (एचपी 90-6941) को टक्कर मार दी तथा ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया। वहीं टक्कर लगने के कारण बाइक चालक अनिल कुमार पुत्र सतीश कुमार गांव ततवाणी तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा सड़क किनारे इसके साथ भी टकरा गया ।
जिस कारण इसे भी चोटें आई हैं । बाइक चालक को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । यह हादसा ट्रक चालक सुखवीर सिंह द्वारा अपने ट्रक को तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाने के कारण हुआ है। वहीं पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र लाल चन्द गांव टिप सुराणी तहसील खुण्डियां जिला कांगड़ा के ब्यान पर ट्रक चालक सुखवीर सिंह पुत्र कुलविन्द्र सिंह निवासी गांव घरेवाल, धमाणा तहसील आनंदपुर साहिब जिला रुपनगर पंजाब के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
