चंडीगढ़: पंजाब के विभिन्न संगठनों ने कल पंजाब बंद का आह्वान वापस ले लिया है। यानी कि सोमवार को पंजाब बंद नहीं रहेगा। यह फैसला दलित संगठनों के नेताओं की कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ हुई बैठक में लिया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक होगी, जिसमें संगठन की मांगों पर चर्चा होगी।
मोहाली में पक्के मोर्चे पर बैठे एससी समुदाय के समर्थन में कमलेश्वर वाल्मीकि एजुकेशनल ट्रस्ट जिला कपूरथला के अध्यक्ष चरणजीत हंस व आदि धर्म समाज के जिला कपूरथला के प्रचारक साबी लंकेश ने संयुक्त वक्तव्य मेन ने 12 जून को पंजाब बंद की काल दी थी हड़ताल का अहम् मुद्दा विभिन्न विभागों में स्वर्ण वर्ग (जनरल वर्ग) के लोगों की ओर से फर्जी एससी प्रमाणपत्र का इस्तेमाल करके नौकरियां हासिल करने के विरोध का था । जिसके चलते शांतिपूर्वक ढंग से पंजाब बंद करने का ऐलान किया गया था ।
