बठिंडा : जिले के मौड़ मंडी में दिनदहाड़े श्री गणेश ऑप्टिकल की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बाइक सवार चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से 30 हजार की नगदी लेकर बाइक से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दुकान मालिक घर पर खाना खाने के लिए गया था। तभी चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
डीएसपी मोर मंडी ने बताया कि चोरों ने मोर मंडी अस्पताल वाली गली में एक दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने बताया की 3 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोर 30 हजार रुपए की नगदी चुराकर फरार हो गए है।
उन्होंने बताया दुकान मालिक राकेश कुमार के बयान के अधार पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। पीड़ित की शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।