बठिंडा : पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक युवक को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।मृतक के परिवार ने सीआईए स्टाफ वन पर हिरासत में युवक की पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान भिंडर सिंह(24) पुत्र दर्शन सिंह के तौर पर हुई है। गुनियाना मंडी में अवैध हथियार के मामले में सीआईए स्टाफ पुलिस ने देर रात युवक को गिरफ्तार किया।
मृतक युवक की बहन ने सीआईए स्टाफ वन कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे भाई की मारपीट कर हत्या कर दी गई है और अब हमें न्याय चाहिए। मृतक की बहन ने बताया कि वह शादीशुदा था और उसका 3 साल की बेटी है। उसने कहा कि उस पर कोई भी पर्चा नही था। सीआईए स्टाफ पर आरोप लगाए कि उन्होंने झूठा पर्चा दर्ज किया था। वहीं इस पूरे मामले में जब डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस पर लगाए गए सभी आरोप गलत है।
डीएसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि व्यक्ति ने झील में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान भिंडर सिंह के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए है। जो भी पोस्टमार्टम रिपार्ट में जो भी सामने आएगा, उसके अधार पर बनती कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवार वालों की तरफ जो आरोप लगाए गए है, वह निराधार है। डीएसपी ने कहा कि जांच के बाद ही बनती कार्रवाही की जाएगी।