बठिंडा : जिले में सीवरेज की समस्या का हाल बहुत ही बुरा है। शहर की गलियों में तो अकसर ही सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में निकला रहता है जिस कारण लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले की महिलाओं ने बठिंडा के नगर निगम दफ्तर का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। इलाकानिवासियों ने बताया कि पिछले दो महिने से मोहल्ले में गंदा पानी जमा है और इलाकानिवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।
उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम की ओर से सीवर का गंदा पानी नहीं निकाला जाता, तो मोहल्ले का गंदा पानी बाल्टी में भरकर नगर निगम कार्यालय में डाला जाएगा। नगर निगम कार्यालय के सामने मोहल्लानिवासियों ने धरना दिया। मोहल्ला निवासी महिलाओं ने बताया कि हम अपने घरों में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, हमारे मोहल्ले में पिछले दो महीने से सीवरेज का पानी जमा है। उन्होंने बताया कि प्रताप नगर, परसराम नगर और अमरपुरा बस्ती, बंगी नगर सभी में यह समस्या है। लेकिन नगर निगम और सीवर बोर्ड कुंभकर्ण की नींद सो रहा है, हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अगर प्रशासन ने हमारी मांगें नहीं मानी तो आने वाले दिनों में हम मोहल्ले के नालों का गंदा पानी बाल्टियों में भरकर नगर निगम कार्यालय में डालेंगे, तब अधिकारियों को पता चलेगा कि मोहल्लेवासी कैसे जीवन यापन कर रहे है। इस मामले में नगर निगम के कमिश्नर ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है और इस संबंध में मैंने सीवरेज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को रुके हुए पानी से मलबा हटाने के सख्त आदेश दिए है और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अगर आपको नई मशीन की जरूरत है तो नई मशीन मंगवा लें। लेकिन मोहल्ला निवासियों की समस्या का समाधान हर हाल में करें।