नई दिल्ली: शनिवार को राजधानी दिल्ली और आस-पास के कई इलाके धुंध की चादर में लिपट गए हैं। दिल्ली और आस-पास की हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार की सुबह 8 बजे एक्यूआई 390 दर्ज् किया गया। यह एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में आता है हालांकि राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है। आनंद विहार का एक्यूआई 435. बुराड़़ी क्रासिंग का एक्यूआई 415, चांदनी चौक का एक्यूआई 419, गाजीरपुर का एक्यूआई 435, जहांगीरपुरी का एक्यूआई 442, आरक पुरम का एक्यूआई 404 और रोहिणी का एक्यूआई 436 पहुंच चुका है।
धुंध और हल्के कोहरे ने बढ़ाई चिंता
शनिवार की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में धुंध और हल्का कोहरा छाया है। एक्यूआई के अनुसार, 0-50 अच्छा, 51-100 संतोषजनक, 101-200 मध्यम, 201-300 खराब, 301-400 अत्यंत खराब और 401-500 गंभीर श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, इसमें से हर श्रेणी प्रदूषण के स्तर और उससे जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों को दर्शाती है।
जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे एक्यूआई का स्तर लगातार बढ़ रहा है। शनिवार को भी एक्यूआई का स्तर सबसे खराब श्रेणी में दर्ज हुआ। यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक इस एक्यूआई के संपर्क में रहता है तो उसे कई तरह की गंभीर स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर जारी की एडवाइजरी
दिल्ली एयरपोर्ट के द्वारा हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण चेतावनी जारी कर दी गई है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए एयरपोर्ट ने लिखा कि – ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता संबंधी प्रक्रियाएं जारी है। सभी उड़ानें फिलहाल अभी सामान्य तौर पर चल रही है। यात्रियों से अनुरोध किया जा रहा है कि वो उड़ानों संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन के साथ संपर्क करें’।
Update issued at 06:54 hours.
Kind attention to all flyers!#Fog #FogAlert #DelhiAirport pic.twitter.com/PvOE36WUY3— Delhi Airport (@DelhiAirport) December 13, 2025
बीते दिन भी दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा। वहीं एक्यूआई 388 तक पहुंच गया। गाजीपुर और आनंद विहार जैसे इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहा जिसके कारण दृश्यता काफी कम रही। पिछले कुछ हफ्तों में स्थिति में कुछ सुधार हुआ था परंतु अब फिर से राजधानी में घने और जहरीला कोहरा छा चुका है।