आम आदमी पार्टी के विधायक अनमोल गगन मान ने इस्तीफे के बाद पार्टी में खलबली मची हुई है। ऐसे में अब पार्टी के पंजाब प्रधान और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का पहला रिएक्शन भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी अनमोल गगन मान के साथ कोई भी बात नहीं हुई है लेकिन पार्टी के सभी नेता एक परिवार के जैसे हैं। अनमोल उनके लिए छोटी बहन जैसी है यदि कोई गलतफहमी भी हो तो उसे मिल-बैठकर सुलझा लिया जाएगा।
इसके अलावा अमन अरोड़ा ने सुखबीर सिंह बादल के द्वारा बेअदबी मामलों पर दिए बयान की भी कड़ी निंदी की है। उन्होंने कहा कि बरगाड़ी और बहिबल कलां जैसे मामलों में आज तक इंसाफ नहीं मिला है। अमन अरोड़ा ने बताया कि पिछली सरकार ने ये केस सीबीआई को सौंप दिए लेकिन वहां से भी कोई नतीजा नहीं निकला है। अब पंजाब सरकार ने इस मामले को गंभीरता से ले लिया है।
हमने एल.के. यादव की अगुवाई में एक नई एसआईटी बनाई है जो कि बेअदबी के मामलों की जांच करेगी। हमें भरोसा है कि ये टीम लाखों श्रद्धालुओं को इंसाफ दिलवाएगी। पंजाब सरकार का कहना है कि गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी मामले में न्याय दिलवाना उनकी प्राथमिकता है और इस बार दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगी।