- Advertisement -
HomeBreaking Newsप्रदूषण के कहर से जहरीली हुई हवा, 400 के पार हुआ AQI

प्रदूषण के कहर से जहरीली हुई हवा, 400 के पार हुआ AQI

नई दिल्लीः पिछले एक महीने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या बरकरार है। वहीं अब धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ना शुरू हो गई है। ऐसे में दिल्ली-NCR वालों पर दोहरी मार पड़ रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के एयर बुलेटिन के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता (Delhi AQI) का स्तर 450 के पार चला गया। ऊपरी फिजा में बादल छाए होने की वजह से स्मॉग की परत सोमवार को और गहरी हुई है। 

दिल्ली में लोगों को अभी भी जहरीली हवा में सांस लेनी पड़ रही है। बाकी इलाकों की बात की जाए तो आनंद विहार में एक्यूआई 430, आरके पुरम में 410, पंजाबी बाग में 444 और आईटीओ में 422 रहा। इनके अलावा नोएडा में 348, ग्रेटर नोएडा में 369, गाजियाबाद में 314, गुरुग्राम में 319 और फरीदाबाद में एक्यूआई 382 रिकॉर्ड किया गया। ऐसे में प्रदूषण से राहत की एकमात्र उम्मीद बारिश पर टिकी है।

दरअसल, मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी का अनुमान है कि राजधानी दिल्ली में शाम तक हल्की बारिश होगी, जिससे तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ेगी। इसके साथ ही वीरवार और शुक्रवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 27 से 29 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। 27 नवंबर को नॉर्थ-ईस्ट दिशा से हवाएं आएंगी, इनकी गति 4 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रहेगी। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद 28 नवंबर को नॉर्थ साइड से 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। 29 नवंबर को हवाएं एक बार फिर सुस्त हो सकती हैं, इसकी वजह से प्रदूषण बढ़ सकता है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page