बोनट पर घसीटते हुए आधा किलोमीटर तक ले गया ड्राइवर
लुधियाना : जिले के फिरोजपुर रोड़ पर ऑटो और कार की टक्कर को लेकर हंगामा हो गया गया। जहां आरोप है कि ऑटो चालक द्वारा कुछ युवकों को बुलाया गया। जिसके बाद ऑटो चालक की ओर से सरकारी गाड़ी में युवक ने कार चालक को थप्पड़ मारे। जिसके बाद सरकारी गाड़ी चालक ने बोनट पर कार चालक को धक्का देकर उसे घसीटकर ले गया। कार मालिक के पुलिस को फोन करने पर आरोपी ने गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की। पीड़ित कारोबारी ने बताया कि उसने जब सरकारी गाड़ी चालक को रोकना चाहा तो आरोपी ने अपनी गाड़ी ही उस पर चढ़ा दी और तकरीबन आधा किलोमीटर तक उसे घसीटता ले गया। लोगों ने ही रख बाग के सामने उसे रोका। इससे कारोबारी को काफी चोट आई है। सूचना मिलने पर पहुंची थाना डिविजन नंबर 8 की पुलिस ने रेल अधिकारी के ड्राइवर समेत 2 को काबू कर लिया है। पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ जारी है।
यह वारदात अग्र नगर के रहने वाले अर्जुन गर्ग के साथ हुई। अर्जुन गर्ग का कहना है कि वह अपनी कार में ड्राइवर के साथ जा रहा था। फिरोजपुर रोड पर लड़कियों के कालेज के सामने ऑटो वाले ने उनकी कार को टक्कर मार दी। अर्जुन का कहना है कि तभी उनके ड्राइवर ने गाड़ी रोकी। ऑटो वाले और उनके ड्राइवर में हाथापाई हुई। अर्जुन का कहना है कि वह गाड़ी से उतरे और मामला सुलझाने लगे। तभी रेल अधिकारी के पद की प्लेट लगी सरकारी गाड़ी वहां आकर रुकी। इस दौरान गाड़ी में दो लोग सवार थे। अर्जुन ने बताया कि कार चालक ने आते ही उससे मारपीट शुरू कर दी। अर्जुन का कहना है कि उसने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर दिया।
उसके पुलिस को सूचित करने का पता चलते ही आरोपी गाड़ी लेकर भागने लगे। जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी ही उस पर चढ़ा दी। उसने गाड़ी का वाइपर पकड़ लिया। वह चींखता रहा लेकिन आरोपी में गाड़ी नहीं रोकी और बोनट पर ही उसे वहां से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर रख बाग तक ले आया। लोगों ने ही गाड़ी रु कवाई। उसके कपड़े फैट गए और उसे काफी चोट आई। ड्राइवर और उसके साथी को मौके पर पहुंची थाना डिविजन नंबर 8 की पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर कांट्रैक्ट पर है। इसकी रिपोर्ट बनाकर फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों को भेज दी गई है।