हिमाचल: कांग्रेस के बिलासपुर से पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने के मामले मे एक आरोपी को SIT ने गिरफ्तार कर किया है। हालांकि इस गिरफ़्तारी को लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी को गुरदासपुर से काबू कर लिया है। आरोपी को पुलिस बिलासपुर लाने की तैयारी कर रही है।
अभी तक इस मामले मे पुलिस फायरिंग करने वाले शूटरों की मदद करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। होली के दिन बंबर ठाकुर के घर पर फायरिंग की थी ।जिसमे पूर्व विधायक बंबर ठाकुर, पीएसओ और एक समर्थक घायल हुआ था। पीएसओ एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है, जबकि बंबर ठाकुर का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है।
15 मार्च को इस मामले की जांच मे डीआईजी सौम्या सांबशिवन की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले आरोपियों की धड़पकड़ शुरू कर दी।