नई दिल्लीः टीवी के पॉपुलर शो Anupamaa के सेट पर सोमवार सुबह हादसा हो गया। सेट पर अचानक आग लग गई। जिसकी पूरा सेट जलकर खाक हो गया। हादसा शो की शूटिंग शुरू होने के ठीक पहले हुआ। हालांकि, इस घटना में किसी भी क्रू मेंबर या फिर शो की स्टार कास्ट को कोई चोट नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि शूटिंग शुरू होने के करीब 2 घंटे पहले यानी सुबह 5 बजे सेट पर आग लगी। घटना के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने ट्विटर पर सेट पर लगी आग की फोटोज शेयर करते इस लापरवाही की निंदा की। संगठन ने आग के कारणों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है और निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस और प्रसारकों से भी जांच की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने बयान जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से इस आग की घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करने के आदेश देने की मांग की है। AICWA की मानें तो लापरवाही और कथित मिलीभगत के कारण निर्माता अग्नि सुरक्षा मानदंडों की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे हजारों कर्मचारी जोखिम में काम कर रहे हैं।