मथुराः वृंदावन में एक दुकान से महिला की चोरी की सीसीटीवी सामने आई है। जिसमें वह पूजा के सामान की दुकान से राधा रानी की प्रतिमा चोरी करती दिखाई दे रही है। दुकानदार ने इस मामले में पुलिस से शिकायत करने से इंकार कर दिया है। वारदात बांके बिहारी बाजार में जाहिद की भगवान के श्रृंगार, पोशाक की दुकान है। जहां ग्राहक भगवान के पूजा का सामान खरीद रहे थे।
इसी दौरान एक महिला दुकान पर पहुंची और वहां पहले से खड़े ग्राहकों के साथ खड़ी हो गई। उसने दुकानदार से कहा कि उसे भगवान की पोशाक चाहिए। जब वह पोशाक देने के लिए मुड़ा तो महिला ने बड़ी सफाई से वहां रखी 200 ग्राम पीतल की राधा रानी की प्रतिमा को चोरी कर ली और कपड़ों में छिपा ली। इसके बाद महिला बहाने बनाकर वहां से चली गई। इसी दौरान जब उसकी राधा रानी की प्रतिमा पर नजर गई तो वह वहां नहीं थी। इसके बाद दुकानदार ने दुकान में लगे CCTV कैमरे को चेक किया जिसमें महिला श्रद्धालु राधा रानी की प्रतिमा को चोरी करती हुई दिखाई दी।