खरगोनः शहर में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है जिसमें एक चोर ने पहले दुकान से 2.45 लाख रुपए की चोरी की। उसके बाद उसने दुकान मालिक के लिए माफीनामा भी लिखा जिसमें उसने अपने कर्ज की दर्दभरी कहानी बयां कर दी। चोर ने माफीनामा में ये भी वादा किया कि वो 6 महीने के भीतर पैसा लौटा देगा।
दुकान मालिक जुजर भाई ने बताया कि सबसे पहले ईद के मौके पर उनके घर से 85 हजार रुपए चोरी हुए थे। घटना के दौरान वह परिवार सहित मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे। इसके बाद अब दुकान से 2 लाख 45 हजार की चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि दुकान में कोल्डड्रिंक खरीदने के लिए 2 लाख 83 हजार रुपए रखे थे। सोमवार सुबह जब दुकान खोली तो उन्हें टेबल पर टाइप किया हुआ लेटर मिला। उसके बाद उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। उन्होंने बताया कि बैग में करीब 2 लाख 83 हजार रुपए थे। उसमें अब सिर्फ 37 हजार रुपए बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि लेटर में लिखा था
कर्जदारों से परेशान हूं, चोरी का इरादा नहीं था पर मजबूर हूं…
सबसे पहले तो जुजर भाई मैं आपसे माफी मांगता हूं क्योंकि मैं आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं। मैं आपके मोहल्ले का ही हूं। मुझे पैसों की सख्त जरूरत है बहुत कर्जा है मेरे पर, मैं आपके पैसे वापस लौटा दूंगा पर मुझे थोड़ा समय लगेगा। मैंने आपको तीन-चार दिन पहले आपकी दुकान पर पैसे गिनते हुए देखा था। तब से आपको देख रहा हूं। पैसे लेने वाले रोज मेरे घर आ रहे है, इसलिए ना चाहते हुए भी में आपकी दुकान से पैसे चुरा रहा हूं।
अगर मैंने पैसे नहीं चुकाए तो मुझे जेल हो जाएगी। इसलिए मैं रात में आपकी दुकान की पीछे वाली शटर के ऊपर से आ के पैसे ले रहा हूं और मुझे जितना कर्जा चुकाना है उतने ही पैसे ले रहा हूं। बाकी कोई भी सामान को कुछ नहीं करूंगा और मैं आपसे ये भी वादा करता हूं कि मैं 6 महीने में आपके पैसे लौटा दूंगा और सामने भी आ जाऊंगा। तब तक के लिए मैं आपसे और आपके बेटे दोनों से हाथ जोड़ के माफी मांगता हूं। मैं राम नवमी के दिन चोरी कर रहा हूं। मेरा चोरी का इरादा नहीं था पर मैं बहुत मजबूर हूं। मैं आपके पैसे आपको वापस दूंगा तब आप जो सजा दोंगे मुझे मंजूर होगी….।