पंचकूला: पुराना पंचकूला के पास एक तेज रफ्तार गाड़ी ने एक युवक को बहुत जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर के दौरान युवक सड़क की दूसरी ओर जा गिरा। टक्कर लगने के बाद युवक बेहोशी की हालत में सेक्टर-6 अस्पताल में ले जाया गया। घायल हुए युवक का नाम सूरज बताया जा रहा है। उसकी उम्र महज 15 साल है।
15 साल है युवक की उम्र
वह पंचकूला के सेक्टर-16 के गांव बुडनपुर का रहने वाला है। वह किसी काम से पुराना पंचकूला में गया था। जब वह सुबह 8 बजे सड़क पार कर रहा था तो तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने राजू को इतनी जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान घायल राजू दूसरी ओर सड़क पर जाकर गिर गया। इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। घायल राजू को सेक्टर-6 के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आपको बता दें कि राजू का पैर टूट गया है और उसके सिर और बाजू पर काफी चोटें आई हैं।