खैरथल-तिजाराः जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 5 साल के बच्चे का मर्डर कर उसकी बॉडी खंडहर में फेंक दी। बच्चे के सिर और हाथ पर चोट के निशान मिले हैं। घटना खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर थाना इलाके के सराय गांव की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते मुंडावर थाना पुलिस अधिकारी ने बताया कि सराय गांव में मिस्त्री का काम करने वाले बिंटू का इकलौता बेटा लोकेश 19 जुलाई की दोपहर 1.30 बजे घर में खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया था। परिवार ने उसकी काफी तलाश की। घर, मोहल्ले, पड़ोस में जब लोकेश नहीं मिला तो परिजनों को चिंता हुई। गांव के लोगों ने मिलकर लोकेश को तलाशना शुरू किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लगा। परिजनों ने बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस गांव में पहुंची और लोगों से पूछताछ की। फिर भी सफलता हाथ नहीं लगी। उसी रात 9.30 बजे के करीब गांव के लोग लोकेश की तलाश करते हुए सराय गांव के नजदीक खंडहर पड़ी हवेली में पहुंचे। यहां चारा डालने वाले एक कमरे में लोकेश का शव पड़ा मिला जिससे परिजनों व लोगों में हाहाकार मच गई। बच्चे के सिर और हाथ पर चोट के निशान थे।
पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी इसे पहली नजर में मर्डर का केस मानकर जांच कर रही है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों पर निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने आरोपी को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। उधर, इस हादसे से जहां गांव वालें सहमें हुए हैं, वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल भी है।