विजिलेंस ने रंगे हाथों पाश्टां हल्के के पटवारी और करिंदे को किया गिरफ्तार

विजिलेंस ने रंगे हाथों पाश्टां हल्के के पटवारी और करिंदे को किया गिरफ्तार

फगवाड़ाः पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आज विजिलेंस की टीन में छापेमारी करके फगवाड़ा के पाश्टां हल्के के पटवारी व उसके करिंदे को 40 हज़ार रूपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम ने मौके पर काबू किए आरोपियों से रिश्वत के रंग लगे नोट बरामद किए हैं। विजिलेंस के प्रवक्ता ने बताया कि गोबिंद नगर निवासी शिवराज राणा ने विजिंलेंस ब्यूरो में शिकायत दी थी।

इस दौरान शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनका किसी के साथ जमीनी विवाद था। वे कोर्ट केस जीत गए और फिर जमीन का इंतकाल दर्ज करवाने के लिए पाश्टां हल्का के पटवारी सोढ़ी सिंह से मिले। इस दौरान शिकायतकर्ता का आरोप था कि पटवारी सोढ़ी सिंह व उसके किरंदे कुलविन्द्र सिंह द्वारा इंतकाल दर्ज करने के लिए 70 हज़ार रूपए की उनसे मांग की है।

लेकिन दोनों में सौदा 40 हज़ार में तय हुआ था। जिसकी शिकायत मिलने पर आज विजिलेंस की टीम ने ट्रेप लगाकर आरोपी पटवारी सोढ़ी सिंह और उसके करिंदे कुलविन्द्र सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।