नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम सामने आ रहे हैं, और स्पष्ट दिखने लगा है कि पिछले 27 साल से सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी 150 से ज़्यादा सीटों पर जीतकर नए-नए रिकॉर्ड कायम करने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी न सिर्फ लगातार सातवां चुनाव जीतकर रिकॉर्ड बनाएगी, बल्कि पार्टी द्वारा अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी कर दिखाने के आसार हैं। गुजरात में अब तक भारतीय जनता पार्टी का सबसे अच्छा प्रदर्शन वर्ष 2002 में रहा था, जब पार्टी ने सूबे की 182 विधानसभा सीटों में से 127 पर जीत हासिल की थी, जबकि राज्य में किसी भी पार्टी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1985 में कांग्रेस ने किया था, जब उन्होंने माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में 149 सीटों पर जीत हासिल की थी।
दोपहर 1 बजे तक के रुझान
बीजेपी 155 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस महज 18 सीटों पर आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी 06 सीटों जबकि अन्य को 03 सीटों पर बढ़त है। बीजेपी ने इस जीत के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को क्रेडिट दिया है। गुजरात में भाजपा के दफ्तरों पर जश्न का माहौल है। बता दें कि एग्जिट पोल्स में भी बीजेपी को शानदार जीत मिलने की उम्मीद जताई गई थी. हालांकि, इस बार हर रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है।