लुधियानाः गांधी नगर मार्केट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक शकी हालात में फैक्ट्री की तीसरी मंजिल से युवती ने छलांग लगा दी। इस हादसे में युवती की मौत हो गई। युवती द्वारा फैक्टरी से छलांग लगाने के दौरान आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। स्थानीय लोग तुरंत घायल युवती को खून से लथपथ हालत में अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिवार वालों के मुताबिक वह कुछ दिन पहले ही बिहार से आए थे। बिहार से आने के बाद युवती गली नंबर 14 स्थित दीपक गारमेंट्स फैक्टरी में नौकरी पर लगी थी।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही युवती काम करने के लिए में आई थी। परिजनों का इस हादसे को लेकर रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं परिजनों ने इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस का दावा है कि लड़की ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कैमरे चेक किए हैं और ऐसी कोई बातचीत सामने नहीं आई है। हालांकि वह मामले की गहनता से जांच कर रहे है।