पंजाबः अमृतपाल सिंह के पिता ने गिरफ्तारी को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, देखें वीडियो

पंजाबः अमृतपाल सिंह के पिता ने गिरफ्तारी को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा, देखें वीडियो

अमृतसरः वारिस पंजाब दे मुखी अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है। पंजाब भर में पुलिस फोर्स के साथ पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं अमृतपाल सिंह के पिता का उसकी गिरफ्तारी को लेकर बयान सामने आया है। पिता तरसेम सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर चिंता जताई है। तरसेम सिंह का कहना है कि पुलिस उसके बेटे के साथ कुछ गलत न कर दे।

गौर हो कि एक तरफ जहां अमृतपाल सिंह के गिरफ्तार होने की स्थिति अभी तक साफ नहीं हुई है तो दूसरी तरफ अमृतपाल के पिता को उच्च पुलिस अधिकारी यह कह रहे है कि वह अमृतपाल को कहें कि वह आत्मसमर्पण करदे, अमृतपाल के पिता ने बताया की पुलिस के अधिकारी उन्हें आ कर कह रहे है कि अमृतपाल को कहे कि आत्मसमर्पण कर दे। अमृतपाल के पिता ने बताया कि उसने क्या गुनाह किया है, वह तो युवाओं को नशा छुड़वा रहा है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिश भी इसलिए हुई है कि कल से अमृतपाल सिंह ने ऐलान किया था।

अमृतपाल सिंह के पिता ने कहा कि मुक्तसर साहिब से 'खालसा वाहीर' को शुरू करने जा रहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया से आ रही खबरों से पता चला है कि उसको गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अधिकारियों के द्वारा यह कहा जाना कि उसको कहे की आत्म समर्पण कर दे। इसलिए उनको शंका है कि कही पुलिस कोई गलत न कर दे। अमृतपाल के साथ बीते दिन दोपहर को ही पुलिस के द्वारा अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए गांव जल्लूपुर खेड़ा को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है।