पंजाब पुलिस ने फैक्टरी में छापेमारी कर 6 को किया गिरफ्तार

पंजाब  पुलिस ने फैक्टरी में छापेमारी कर 6 को किया गिरफ्तार

3 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद

अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत अमृतसर की पुलिस ने देहरादून की एक फैक्ट्री में छापामारी की। फैक्टरी में छापेमारी दौरान पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी के साथ ही पुलिस ने उक्त फैकटरी से 3 लाख से अधिक नशीली गोलियां बरामद की हैं। गौरतलब है कि अमृतसर पुलिस ने 2 दिन पहले 38 हजार 500 नशीली गोलियों और ड्रग मनी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया था।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर देहरादून में दबिश दी। सेहत विभाग की टीम से ड्रग इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। पुलिस ने फैक्ट्री की घेराबंदी की। फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों को जल्द अमृतसर लाया जाएगा। बताया जा रहा है कि ये फैक्ट्री नाजायज तरीके से चल रही थी।

इस फैक्ट्री की भनक इलाके के आसपास रहने वाले लोगों को नहीं थी। फैक्ट्री के अंदर से पुलिस को भारी मात्रा में नशीली गोलियां मिली हैं। आरोपी ने अलग-अलग शहरों में डिस्ट्रीब्यूटर रखे थे, जिनकी मदद से वह नशीली गोलियां सप्लाई करता था। मामले की किसी पुलिस अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। पुलिस इस मामले में जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।