पंजाब : फसल की लिफ्टिंग का काम न मिलने पर ट्रैक्टर ट्रॉली यूनियन ने दिया धरना, देखें वीडियो

पंजाब : फसल की लिफ्टिंग का काम न मिलने पर ट्रैक्टर ट्रॉली यूनियन ने दिया धरना, देखें वीडियो

कोटकपूरा : अनाज मंडी में फसल की लिफ्टिंग के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर रोक को लेकर ट्रैक्टर ट्राली यूनियन ने आज मंडी परिसर में मार्किट कमेटी दफ्तर के समक्ष धरना दिया और परिवारों की रोजी रोटी जारी रखने के लिए हाई कोर्ट और पंजाब सरकार से गुहार लगाई। यूनियन ने रोष जताया कि पिछले सालों के दौरान सरकारी नियमों की अनुसार वह लिफ्टिंग करते रहे है। लेकिन इस सीजन में उन्हें कार्य नहीं दिया जा रहा। ऐसे में उनकी रोजी रोटी प्रभावित होगी।

इस मौके पर यूनियन नेता सतपाल सिंह धालीवाल ने कहा कि पिछले सीजन में सभी ट्रैक्टर ट्राली संचालकों ने सरकार की हिदायत पर ट्रैक्टर ट्रालियों पर जीपीएस सिस्टम भी लगवा लिया था और गेट पास भी जारी हुए थे। लेकिन इस बार हाई कोर्ट का हवाला देकर उन्हें कार्य नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि अकेले कोटकपूरा में 150 ट्रैक्टर ट्रालियां है और करीब 350 परिवारों की रोटी चलती है। यदि कार्य नहीं मिला तो उनके भूखे मरने की नौबत आ जाएगी।