गुरदासपुर : भाई बलविंदर सिंह दमदमी टकसाल के तेरहवें मुखी बाबा करतार सिंह भिंडरावाला के भतीजे के हत्यारे को बटाला पुलिस ने बटाला के जालंधर रोड से 12 दिन बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रमनदीप सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी सलाहपुर थाना कादियां के तौर पर हुई है।
एसएसपी बटाला ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी रमनदीप सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी सलाहपुर थाना कादियां को बटाला के जालंधर रोड से काबू किया। आरोपी से एक किरच बरामद की है। जिसको आरोपी ने वारदात में इस्तेमाल किया था।
बता दें कि 30 अप्रैल 2024 की रात को गुरुद्वारा गुरु अमरदास गांव अठवाल के मुखी बाबा बलविंदर सिंह की सेवा करते समय अचानक झगड़ा हो गया। जिस के बाद उसने बाबा बलविंदर सिंह को किरच मारकर मौके से फरार हो गया।