जालंधरः इस गांव में सरेआम 500-500 में बिक रहा गौं मास, देखे वीडियो

जालंधरः इस गांव में सरेआम 500-500 में बिक रहा गौं मास, देखे वीडियो

जालंधर, गणेश शर्मा: आदमपुर के गांव चौंमो से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरेआम भारी मात्रा में 500-500 रुपए में गाय का मास बिक रहा था। जिसके बाद एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर की अगुवाई में आदमपुर के डीएसपी विजय कंवर पाल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में 2 व्यक्तियों को काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान अबू टक्कर सद्दीकी और अनवरी अली के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तालाश के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही अन्य आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

बता दें कि देर रात आदमपुर गौशाला के कर्मी मीडिया को लेकर गांव में पहुंचे थे। जहां पर पाया गया था कि लोग घरों में गाय का मास बना रहे थे। जब गांव में महिला से पूछताछ की गई कि वह कहां से खरीद कर लेकर आते है तो उन्होंने इस मामले में किसी का नाम बताने से गुरेज किया। जिसके बाद गौशाला के कर्मी भड़क गए और उन्होंने घटना संबंधी पुलिस को सूचित किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने गांव चौंमो का बुरा हाल किया हुआ है। जहां सरेआम गाय का मास पकाया जा रहा है। सख्ती से पूछताछ में पता चला कि गांव में 500-500 रुपए में गाय का मास मिलता है।