पहले से मिल रही थीं जान से मारने की धमकियां
चंडीगढ़: दिनदहाड़े बीच सड़क एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सनसनीखेज वारदात सेक्टर-38 स्थित बीजेपी दफ्तर के नजदीक पेट्रोल पंप के पास हुई और घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान मौलीजागरां चंडीगढ़ का रहने वाले सुमित उर्फ गोलू के रूप में हुई है और सुमित एनडीपीएस मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था और दो हफ्ते पहले ही उसकी शादी हुई थी।
मृतक के दोस्त कुनाल ने बताया कि सुमित एक्टिवा पर सामान लेने निकला था, इसी दौरान उस पर हमला कर दिया गया। वहीं परिजनों का आरोप है कि हमलावर डड्डूमाजरा कॉलोनी के रहने वाले हैं और पिछले एक साल से सुमित को लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। मृतक की मां नीना और बहन सुमन का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि आरोपी हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर रील बनाकर खुलेआम धमकियां देते थे और वीडियो बनाकर फोन पर भेजते थे। बहन सुमन के अनुसार, कुछ दिन पहले भी सुमित पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उसकी गर्दन पर गहरे जख्म आए थे। इसके अलावा आरोपियों पर सुमित की बाइक जलाने का भी आरोप लगाए।
उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे। दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे और उनमें से एक के हाथ में चाकू था। आरोपियों ने सुमित पर ताबड़तोड़ वार किए, जिनमें पीठ सहित शरीर के कई हिस्से शामिल हैं। अत्यधिक खून बहने के कारण सुमित करीब 50 मीटर दूर अपनी एक्टिवा के पास गिर पड़ा। बताया गया कि वह जान बचाने के लिए एक्टिवा छोड़कर भागा, हेलमेट उतारकर करीब 20 कदम ही चल पाया, लेकिन वहीं गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सुमित को सेक्टर-16 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटनास्थल से सुमित की एक्टिवा और एक जूता बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।