मुंबईः भांडुप रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात तेज रफ्तार बेस्ट बस का कहर देखने को मिला। जहां बस अचानक चालक से बेकाबू हो गई और बस चालक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मार दी। इस घटना को लेकर लोगों में चीख पुकार मच गई। दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। दूसरी ओर हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी।
तेज रफ्तार BEST बस का कहर, 13 लोगों को कु च ला मची चीख-पुकार 4 की मौ त#BESTBusAccident #RoadAccident #FatalCrash#PublicSafety pic.twitter.com/ajngnz4ikg
— Encounter India (@Encounter_India) December 30, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। दूसरी ओर इस घटना का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि साड़ी की दुकान के बाहर कुछ लोग बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। कुछ लोग जान बचाने के लिए तेजी से दुकान के अंदर दौड़े, लेकिन कुछ लोग बस की चपेट में आ गए। मौके पर हड़कंप मच गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस तेज स्पीड में थी और ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दृश्य बेहद डरावना था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर बिखरी चप्पलें और लोगों के टूटे-फूटे सामान पड़े हुए थे।
यहां तक कि सड़क पर खून के धब्बे भी देखे जा सकते थे। सब कुछ बेहद भयावह और खौफनाक था, चीख-पुकार मच गई। अफरा-तफरी के बीच कोई अपनों को खोज रहा था तो कोई वहां से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा था। सब कुछ थोड़े ही क्षणों में हुआ और काफी कुछ तहस-नहस कर गया। हादसे के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग की और बस को क्रेन की मदद से हटाया गया। बेस्ट बस हादसे को लेकर डीसीपी हेमराज सिंह राजपूत के मुताबिक, कुल 13 पैदल यात्री इस घटना में घायल हुए थे। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 4 ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बस चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। भांडुप पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।